27.3 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

चैतन्य स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचा इतिहास  प्रावीण्य सूची में आये छात्र छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित 

चैतन्य स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचा इतिहास 

प्रावीण्य सूची में आये छात्र छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित 

गाडरवारा। नगर परिषद साईंखेड़ा में 30 वर्षों से संचालित चेतन्य इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के 4 छात्र छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले का नाम रोशन कर दिया। विगत दिनों कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में उक्त शिक्षण संस्थान की छात्रा- कु. प्राची पटेल आत्मजा पूरन पटेल ग्राम तूमड़ा निवासी ने गणित संकाय से 97% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है! इसके अलावा क्रमशः प्रज्ञा शर्मा आत्मजा रामकुमार शर्मा निवासी साईंखेड़ा ने 96% , मेघराज सिंह आत्मज संतोष राजपूत निवासी पीपरपानी ने 95.80% , अरिमा आत्मजा महेंद्र अग्रवाल ने 95.60% इन तीनों विद्यार्थियों ने गणित संकाय से क्रमशः आठवाँ, नौवाँ और दसवाँ स्थान प्राप्त किया एवं वहीं दूसरी ओर इसी संस्था से खुशी पटेल आत्मजा श्री ललित पटेल विज्ञान संकाय से 95% प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है| गत दिवस जिले की कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिला मुख्यालय पर संस्था के प्रावीण्य सूची में आये छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण प्रदेश में नरसिंहपुर जिले ने हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर 52 जिलों में अपना परचम लहराया है इसमें कहीं न कहीं अन्य शासकीय शालाओं सहित उक्त चैतन्य जैंसी संस्थाओं का योगदान है।ये इस संस्था के संचालक सुशील तिवारी एवं प्राचार्य चैतन्य तिवारी का विशेष मार्गदर्शन एवं कार्यरत शिक्षकों के परिश्रम , सुव्यवस्थित शैक्षिक रणनीति एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत का सुपरिणाम है! बच्चों की इस सामूहिक सफलता पर अभिभावकों एवं क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह है! जिला मुख्यालय,नगर परिषद सहित अनेक स्थानों पर ये बच्चे सम्मानित किये जा रहे हैं। बताया गया है कि संस्था के संचालक श्री तिवारी प्रतिवर्ष 5 से 8 निर्धन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं और अन्य बच्चों की शुल्क के प्रति नम्र और उदार रहते हैं ।

Aditi News

Related posts