34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,माढ़ोताल एवं रांझी पुलिस की कार्यवाही सुअरमार बम लिये हुये खड़े 3 बदमाश पुलिस गिरफ्त में, 4 सुअरमार बम जप्त

माढ़ोताल एवं रांझी पुलिस की कार्यवाही सुअरमार बम लिये हुये खड़े 3 बदमाश पुलिस गिरफ्त में, 4 सुअरमार बम जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पंजीबद्ध अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुण्डे बदमाश, तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एव अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में माढोताल एवं रांझी पुलिस की टीम द्वारा सुअरमार बम लिये हुये खड़े 3 बदमाशो को पकडते हुये 4 सुअरमार बम जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 27-5-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम मिश्रा एवं ऋभष यादव आकाशवाणी बाउण्ड्री किनारे लमती रोड में खड़े हैं एवं अपने पास सुअरमार बम लिये हुये है किसी को मारने की फिराक में हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लड़के खड़े दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम शुभम उर्फ अभिषेक मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर हास्टल के पास बजरंग नगर करमेता माढ़ोताल एंव रिषभ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी करमेता पुरानी बस्ती माढ़ोताल बताये। दोनों आरोपी अपने अपने दाहिने हाथ में एक एक सुअरमार बम रखे मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1-1 सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकडा गये दोनो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है शुभम उर्फ अभिषेक मिश्रा के विरूद्ध मारपीट ,तोडफोड, आर्म्स एक्ट आदि के 7 अपराध तथा रिषभ यादव के विरूद्ध अवैध वसूली, मारपीट ,तोडफोड, आर्म्स एक्ट आदि के 6 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों के कब्जे से सुअरमार बम जप्त करने में उप निरीक्षक उदय प्रकाश सिंह, आरक्षक संदीप, सचिन जैन, दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी रंाझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 26-5-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तरूण पटैल निवासी बड़ा पत्थर रांझी का किसी केा मारने की फिराक में रक्षा नगर गार्डन के पास रोड में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक हाथ में पालीथीन लिये खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम तरूण पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पालीथीन में 2 सुअर मार बम रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरेापी तरूण पटैल के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी तरूण पटेल अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट ,तोडफोड, 5 विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के 13 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों के कब्जे से सुअरमार बम जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक लेखमणि मरकाम, प्रधान आरक्षक अशोक पाण्डे, आरक्षक रवि चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts