37.9 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

भोपाल,निःशुल्क महिला योग शिविर संपन्न -शिविर में बताए स्वस्थ रहने के उपाय 

निःशुल्क महिला योग शिविर संपन्न -शिविर में बताए स्वस्थ रहने के उपाय

27 मई भोपाल, कर्मायणी जन कल्याण समिति के द्वारा प्रेमकेशर परिसर, स्प्रिंग वैली, कटारा हिल्स में निःशुल्क महिला योग शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 30 महिलाओं को योग सामान्य परिचय, विभिन्न रोगों और स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार आदि का सभी को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड नं. 85 पार्षद श्रीमती रूमा राजपूत ने फीता काटकर व भारत माता के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि पार्षद ने समिति के लगातार हो रहे समाज सेवी कार्यक्रमों को सराहा और समिति के मानव कल्याण के ध्येय को सर्वश्रेष्ठ कार्य बताया तथा उन्होंने व योग प्रशिक्षक वंदना हिंग वासिया ने समिति की सदस्यता भी स्वीकार की। इस अवसर पर समिति का विस्तार कर श्रीमती रूमा राजपूत जी को संरक्षक तथा योग प्रशिक्षक वंदना हिंगवासिया जी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया व समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू, सचिव डॉ भानू साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम साहू, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीता साहू ने किया। इस अवसर पर किरण खोबरा गड़े, वृशाली बाकरे, प्रभा सिंह चौहान, कोमल राजपूत, लक्ष्मी राजपूत, कविता गीद, (प्रशिक्षक), शर्मिला गुहा, मोना शर्मा, शोम्या सिंह, सोनिया राजपूत, महक राजपूत, नयनी गीद, कादम्बरी पार्वे, सोनिया पार्वे, ग्रेसी शर्मा, गौरी हिंगवासिया, वंदना हिंगवासियां, कल्पना जैन, एस एम चौरे सहित कई महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन के सलाहकार श्री किशोर कुमार साहू, श्री संतोष राज साहू, प्रदीप साहू, के साथ पप्पन सिंह राजपूत, अजय सिंह राजपूत, अमन पटेल आदि मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं। श्रीमती वंदना हिंगवासिया ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

 

Aditi News

Related posts