37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गोटेगांव अंतर्गत सट्टे के कारोबार में लिप्त 02 आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर लगभग 27 हजार रूपये किए गए जप्त

जिले में सट्टा/जुआ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में धरपकड, थाना गोटेगांव अंतर्गत सट्टे के कारोबार में लिप्त 02 आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर लगभग 27 हजार रूपये किए गए जप्त।

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ/सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।

*जिला अंतर्गत जुआ/सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :-* जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखकर रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार गोटेगांव क्षेत्र में दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप नया बाजार गोटेगांव क्षेत्र से सट्टा खिलाते हुए आरोपी यशवंत कुमार चमार पिता रमेश कुमार चमार उम्र 42 वर्ष निवासी बोस बोस वार्ड गोटेगांव को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के कब्जे से ₹24500 रूपये नगदी एवं सट्टा पट्टी जप्त की गयी है। इसी प्रकार सचिन पिता अशोक सोंगोत्रा निवासी लाठगांव रेल्वे फाटक के पास गोटेगांव के कब्जे से ₹2460 रूपये नगदी एवं सट्टा पट्टी जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

*आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना गोटेगांव अंतर्गत अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में थाना प्रभारी निरीक्षक हिमलेन्द्र पटैल, उप निरीक्षक विजय धुर्वे उपनिरीक्षक दिलीप सिंह उपनिरीक्षक अनिल अजमेरिया सहायक निरीक्षक बाबूराम बरकड़े की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts