37.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,नशे के कारोबारी एवं सटोरियों पर जबलपुर पुलिस का कसता शिकंजा

नशे के कारोबारी एवं सटोरियों पर जबलपुर पुलिस का कसता शिकंजा

कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री जिसके विरूद्ध लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा नर्मदा रोड पर अवैध रूप से निर्मित कराये गये आलीशान दुमंजिला प्रतिष्ठान जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रूपये है, को तोडने की प्रक्रिया जारी

कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के द्वारा विभिन्न खातों में जमा ऑनलाईन सट्टे से अर्जित रकम 16 लाख रूपये कराये गये सीज्ड

मान्नीय मुख्य मंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज सिंह द्वारा भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी/अवैध कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं । निर्देशों के तहत पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), द्वारा माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है।

गठित टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में आज दिनांक 1-6-2023 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखडे (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर अंतर्गत कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी नेपियर टाउन जिसके विरूद्ध लगभग 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा सट्टे की अवैध कमाई से नर्मदा रोड में निर्मित कराये गये आलीशान दुमंजिला प्रतिष्ठान जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रूपये है, को तोडने की प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के द्वारा ऑन लाईन सट्टे से अर्जित रकम जो कि विभिन्न खातों में जमा करायी गयी थी, पतासाजी करते हुये 16 लाख रूपये सीज्ड कराये गये हैं। पिछले 2 माह चले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान शहर के विभिन्न थानों में कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के विरूद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध किये गये है तथा पूर्व से 8 अपराध पंजीबद्ध है।

 

पिछले 45 दिनों में जबलपुर पुलिस के द्वारा नशे के सौदागर, शहजाद उर्फ कंजा, कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर, शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया, जमाली खान के अवैध निर्मित मकान को जमींदोज कराया गया है।

 

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान बल के साथ एवं नायब तहसीलदार श्री चेतराम पंडा, तथा थाना कैंट एवं पुलिस लाईन का बल तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts