काफी समय से बाजार से लगभग गायब हो चुका समार्टफोने ब्रांड माइक्रोमैक्स अब वापसी के लिए बिलकुल तैयार है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट के द्वारा दी। 10 सेकंड के वीडियो में कंपनी ने लॉन्च डेट यानि 3 नवंबर और वक़्त 12 pm बताया है।
इसके पहले कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने सफर के बारे में बताया और कैसे चीन की कंपनी आने से उनको मुसीबतों का सामना करना पड़ा। अब प्रधान मंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत कमपनी वापसी कर रही है। इस फ़ोन की कीमत करीब 7000 से 10000 के बीच बताय जा रही है।