गुरूवार सुबह करीब 12 बजे जब हाफिज खान नमक मेकेनिक अपने काम में व्यस्त था तभी अचानक से बाइक सवार 2 बदमाशों ने हाफिज को गोली मारी और फरार हो गए। हाफिज को घायल हालत में उसके मित्र ने हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उसे पेट में 2 गोली लगने का पता चला। हाफ़िज़ को अपने ऊपर हुए हमले का कोई अंदाजा नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से चले गए लेकिन उनकी ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और साथ ही दोनों पर 10-10 हज़ार रूपए का ीाम भी घोषित किया गया है।

previous post