37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर करेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल पुलिस ने अपहरण के 2 आरोपियो को 1 घंटे में धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को सफलता। 01 घंटे में अपह्रत की दस्तयाबी कर अपहरण के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 17.11.20 के करीब 19.30-19.45 बजे रिपोर्टकर्ता आनन्द कुमार गुप्ता निवासी साकेत नगर कालोनी गणेश वार्ड करेली थाना करेली ने अतुल जाट निवासी बसखेडा के साथ थाना करेली आकर बताया कि उसके पुत्र अंकित गुप्ता उम्र 28 साल को शाम 07.00 बजे कुछ अज्ञात लोग यश बैंक के पास बरमान चैराहा करेली से एक सफेद कार मे जबरदस्ती उठाकर ले गये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना करेली में 1122/2020 धारा. 365, 294, 323, 506, 33 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपृहत एवं आरोपियों की तलाश हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अपृहत एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंघई, उनि आशीष बोपचे, सउनि प्रेमकुमार परतेती, प्र.आरक्षक पुनीत कटारे, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सतेन्द्र सिंह बागरी, आरक्षक रामराव पवार, आरक्षक सुदीप बागरी की टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।
आरोपियों का पीछा कर जिला सागर से किया गया गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बरमान चैराहा करेली पहुंच आसपास दुकानदारों से घटना के संबंध पूछताछ पतासाजी की गयी पूछताछ पर संदेह हुआ कि अपहृत को नेशनल हाईवे पर सागर की ओर वाहन सहित ले जाया गया है। तलाशी के दौरान झिराघाटी के आगे तीतरपानी बैरियर के करीब आधा किलोमीटर पहले सुनसान स्थान पर रोड किनारे एक सफेद कार अर्टिगा क्रमांक एमपी 07 सीई 3198 दिखाई दी। पुलिस को संदेह होन पर उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया किंतु पुलिस वाहन को आता देख वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपह्रत अंकित गुप्ता को छोडकर सागर तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को भागता देख उक्त सफेद कार को पकडने कार के पीछे सागर तरफ जाने रवाना होकर पीछा किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को चितोरा टोल प्लाजा के पास सुरखी जिला सागर पर रोकने में सफलता प्राप्त की गयी। उक्त वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में दो आरोपियों मोहन लाल झा उर्फ मोनू पिता श्री ज्ञान सिंह झा उम्र 29 साल एवं अवनीश खान पिता अनवर खान उम्र 24 साल दोनों निवासी इन्दरगढ कामथ रोड वार्ड क्रमांक 14 थाना इन्दरगढ जिला दतिया का होना स्वीकार किया एवं उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
दोस्त का पता बताने हेतु किया गया अपहरण:-
अपह्रत अंकित पिता आनन्द गुप्ता उम्र 28 साल निवासी गणेश वार्ड करेली से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि बरमान चैराहा यश मेडीकल के पास करेली में उससे 05 लोग जो सभी निवासी डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया एवं एक गुमशुदा महिला के संबंध में उसके दोस्त अतुल जाट पर संदेह होने पर उसका पता बताने की कहकर जबरदस्ती सफेद रंग की आर्टिगा में बिठाकर ले जाना बताया गया।वंही पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थाना करेली पुलिस की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुय आरोपियों का गिरफ्तार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts