37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

बालाघाट खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान,लालबर्रा की दुकानों में की गई कार्यवाही

खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील में 18 नवंबर 2020 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान शारदा होटल, गुजराती स्वीट्स, जैन डेरी एवं जेके इंटरप्राइजेज में जांच कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किये गये। इस कार्यवाही के दौरान शारदा होटल से 1845 रुपए मूल्य की कोल्ड ड्रिंक्स आउटडेटेड पाए जाने पर नष्ट करायी गई। जबकि गुजरात स्वीट से 18 नमूने मैजिक बॉक्स में जांच किए। इसी प्रकार जैन डेयरी से 10 नमूने मैजिक बॉक्स से जांच किए गए एवं दो नमूने जांच हेतु भोपाल के लिए गए भेजे गये। अरिहंत ट्रेडर्स से 755 रुपये मूल्य की आउटडेटेड चॉकलेट पाए जाने पर मौके पर नष्टी करण की कार्यवाही की गई। इस प्रकार लालबर्रा से कुल 40 नमूने जांच के हेतु लिए गए।

Aditi News

Related posts