31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ठेमी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल,अवैध स्मैक की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर/पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में थाना ठेमी पुलिस को बडी सफलता। अवैध स्मैक तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। पूर्व में की जा चुकी है 11 लाख 80 हजार रूपये कीमत की अवैध स्मैक जप्त।

पूर्व में 11 लाख 80 हजार रूपये कीमत की अवैध स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार किए गए थे तीन आरोपी:-
उल्लेखनीय है कि थाना ठेमी अंर्तगत अवैध स्मैक के व्यापार के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा शिकायतों को गंभीरत से लेते हुए क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय कर पुलिस की विशेष टीमें गठित कर कार्यवाही की गयी थी। कार्यवाही के परिणाम स्वरूप दिनांक 16.10.2020 को पुलिस कार्यवाही के दौरान ग्राम तिंदनी से दो आरोपी गुड्डू उर्फ बाबूलाल पटैल निवासी ग्राम तिंदनी एवं रोशन उर्फ गुड्डू काछी निवासी ग्राम तिंदनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 50 हजार कीमत की कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 406/2020 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया था।
इसी प्रकार थाना ठेमी अंतर्गत ही पुलिस कार्यवाही के दौरान ग्राम तिंदनी एवं गोटेगांव मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए आरोपी आकाश राय निवासी कामथ बार्ड गोटेगांव को गिरफ्तार उसके कब्जे से 1 लाख 30 हजार कीमत की 13 ग्राम स्मैक जप्त होन पर उसके विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 489/2020 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया था।

अवैध स्मैक के व्यापार में लिप्त गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला था, संतोष पटैल से अवैध स्मैक खरीदना:-
थाना ठेमी अंतर्गत पूर्व में अवैध स्मैक के व्यापार में लिप्त आरोपी आरोपी गुड्डू उर्फ बाबूलाल पटैल निवासी ग्राम तिंदनी एवं रोशन उर्फ गुड्डू काछी निवासी ग्राम तिंदनी एवं आकाश राय निवासी कामथ बार्ड गोटेगांव को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने एवं अवैध स्मैक के क्षेत्र में मूल श्रोत के संबंध में पूछताछ पर गिरफ्तार तीनों आरोपियों द्वारा आरोपी संतोष पटैल से स्मैक खरीदकर क्षेत्र में बेचनें की बात कबूल की गयी थी।

थाना ठेमी क्षेत्र में अवैध स्मैक के व्यापार में लिप्त मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-
थाना ठेमी क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में गिरफतार किए गए आरोपियों द्वारा आरोपी संतोष पटैल से स्मैक खरीदनें की बात कबूल करने एवं अवैध स्मैक के व्यापार के मुख्या आरोपी होने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी गोटेगांव श्री परषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी श्री एस एल झारिया, आरक्षक रोहित चंपुरिया, सैनिक रमेश, सैनिक अवधेश की विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।

गिरफ्तरी के डर से फरार हो गया था संतोष पटैल:-
आरोपी संतोष पटैल को पूर्व में उसके सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी होनें पर उसकी गिरफ्तरी का संदेह होने से वह अपनी सकूनत से फरार हो गया था। आरोपी संतोष पटैल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी माध्यमों का भी सहारा लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी संतोष पटैल के चोरी छिपे घर आने की सूचना मिलने पर आरोपी के घरा पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी, दबिश के दौरान पुलिस को देख आरोपी संतोष पटैल ने भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस टीम द्वारा उसे दबोचने में सफलता प्राप्त की गयी है।

पूर्व में भी अवैध स्मैक के व्यापार में जेल जा चुका है आरोपी संतोष पटैल:-
गिरफ्तार किया गया अवैध स्मैक के व्यापार कर मुख्य आरोपी संतोष पटैल पूर्व में अवैध मादक पदार्थ जप्त होने पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त संतोष पटैल अवैध हथियार रखने, अवैध शराब के व्यापार एवं चोरी जैसे मामले का भी आरोपी रह चुका है।

Aditi News

Related posts