32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
देश

भोपाल,कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के साथ आदमपुर छावनी का किया निरीक्षण

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के साथ आदमपुर छावनी कचरा खंती का निरीक्षण किया और यहां एकत्र कचरा निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 02 दर्जन मशीने स्थापित कर अन्य संसाधनो को बढ़ाकर कचरे का निष्पादन करने, खंती में जमा पानी को तत्काल निकालने के निर्देश दिए।    श्री लवानिया ने कचरा खंती के अंदर जाकर कचरा निष्पादन की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया साथ ही खंती के दूसरी और जाकर कचरा निष्पादन के संबंध में पोकलेन मशीनो द्वारा की जा रही कार्यवाही का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन 800 टन नया कचरा और 2000 टन पुराना कचरा निष्पादित करने के निर्देश दिए गए।    इस दौरान निगम के अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह के अलावा निगम व कचरा निष्पादन से संलग्न नेकाफ कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी के साथ कचरा निष्पादन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं कचरे का निष्पादन तीव्र गति से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत मंगलवार को आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया। 

  कलेक्टर श्री लवानिया ने निरीक्षण के दौरान मेकाफ कम्पनी के पदाधिकारियों से कचरा निष्पादन एवं उसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया तथा संसाधनों आदि के संबंध में विस्तारपूर्व क जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री लवानिया को अवगत कराया गया कि 08 घण्टे की एक शिफ्ट में 400 टन कचरा निष्पादित किया जाता है। निरीक्षण के दौरान कम्पनी को प्रतिदिन 800 टन नया कचरा और 2000 टन पुराना कचरा निष्पादित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री लवानिया एवं आयुक्त श्री चौधरी ने खंती के अंदर कचरे केपृथक्कीकरण, रिर्साइ किल आदि प्रक्रियाओं की ट्रायल को भी देखा और मानचित्राें का अवलोकन किया तथा शीघ्र 02 दर्जन मशीने स्थापित कर अन्य संसाधनो को भी बढ़ाते हुए आदमपुर छावनी में एकत्र कचरा को शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए।    कलेक्टर ने खंती क्षेत्र में एकत्र पानी को शीघ्रता से निकालने एवं पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान यह भी अवगत कराया गया कि आदमपुर छावनी में 05 मैट्रिक टन पुराना कचरा एकत्र है शीघ्र ही 800 टन क्षमता का प्लांट चालू किया जाकर नया कचरे का निष्पादन कराया जाएगा और 05 अन्य मशीनों के माध्यम से पुराने कचरे को निष्पादित करते हुए प्रतिदिन 2000 टन पुराना कचरा निष्पादन।

Aditi News

Related posts