37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने कर्मठ पुलिस कार्यक्रम के तहत 42 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत 42 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अच्छे कार्य हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये अच्छे कार्य फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु जिले प्रत्येक माह *‘‘कर्मठ पुलिस’’* कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 25.11.2020 को पुलिस कार्यालय में *तीसरे ‘‘कर्मठ पुलिस’’* कार्यक्रम के दौरान 42 अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कृत किया गया है। नगद पुरस्कार पाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का विवरण निम्नानुसार है:-

डोंगी बाबा धर्मेंन्द्र दुबे उर्फ धर्मदास दुबे द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नियंत्रित रखने पर किया गया पुरस्कृत:-
थाना सुआतला अंतर्गत डोंगी बाबा धर्मेंन्द्र दुबे उर्फ धर्मदास दुबे जो कि धर्म की आड में ग्राम नांदिया स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 219 रकवा 0.081 हेक्टेयर में से 0.009 हेक्टेयर भूमि पर मंदिर का निर्माण एवं रकवा 0.060 हेक्टेयर भूमि पर पक्का मकान बनाकर धर्म के नाम पर दुष्कृत्य छेडछाड एवं अवैध रूप से गांजा विक्रय के व्यवसाय के कृत्य में संलिप्त था, से उक्त शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को राजस्व विभाग के सहयोग से हटाया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना सुआतला व चैाकी बरमान के उनि अग्रजय धुर्वे, उनि दिव्या सनोडिया, उनि अनिल भगत, सउनि आर0एन0 रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शशांक मिश्रा, प्रधान आरक्षक करन सिंह, आरक्षक शैलेन्द ठाकुर, महिला आरक्षक सना खान, महिला अंकिता दुबे, आरक्षक प्रवीण परतेती, आरक्षक सोनम गुप्ता, आरक्षक शिवम बघेल, आरक्षक आनंद कोरी, आरक्षक भगवानदास, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक उमेश पटेल, आरक्षक रामानंद पाण्ड, आरक्षक विवेक गोस्वामी, सैनिक नारायण तिवारी, सैनिक अरविंद चैबे, सैनिक असलम कुरैशी, सैनिक गजराज द्वारा अपनी सूझ-बूझ व व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन कर उत्पन्न कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने मे सफलता प्राप्त की गयी है ।

अपृहत 7 वर्षीय नाबालिक बालक को 5 घंटे के अंदर दस्तयाव करने पर पुरस्कृत हुए अधिकारी कर्मचारी:-
थाना सुआतला मे अपराध क्रमांक 589/2020 धारा 363 भादवि के प्रकरण में एक 7 वर्षीय अपृहत बालक जो घर के बाहर खेलते-खेलते कहीं चले जाने तलाश करने पर नही मिलने पर अपृहत बालक की तलाश हेतु गठित की गयी पृथक-पृथक टीमों द्वारा अत्यंत परिश्रम के साथ पतासाजी की जिसके परिणाम स्वरूप 5 घंटे के अंदर 7 वर्षीय नाबालिक बालक को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गयी। 7 वर्षीय अपृहत बालक की दस्तयावी में मुख्य भूमिका निरीक्षक श्री कमलेश चैारिया थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक श्री अनिल सिंघई थाना प्रभारी करेली, उनि अनिल भगत चैाकी प्रभारी बरमान, उनि आर0 एस0 झारिया थाना करेली, सउनि मूलचंद यादव चैाकी बरमान, सउनि रामनारायण रघुवंशी थाना सुआतला, आरक्षक शोभित थाना करेली की रही है।

लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए पुरस्कृत:-
माह सितम्बर एवं अक्टूबर 2020 मे स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के दौरान थाना स्टेशनगंज क्षेत्र के 09 स्थायी वारंटो के साथ ही 02 ऐसे स्थायी वारंटी जो अन्य अपराध मे भी वांटेड थे, को गिरफ्तारी करने मे लगन एवं मेहनत से कार्य कर वारंटियों को गिरफ्तार करने में उनि आर0 सी0 पटैल, आरक्षक राजकुमार,, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक सचिन, आरक्षक विजय पाठक, सैनिक रूपेश, सैनिक राजेन्द्र, सैनिक अंकित सभी थाना स्टेशनगंज में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है।
इसी प्रकार दिनांक 11.11.2020 को थानों से लंबित चालानों के निराकरण की समीक्षा करने पर थाना स्टेशनगंज से विगत 03 माह मे 544 चालान माननीय सीजेएम न्यायालय मे पेश करना पाया गया। उक्त सभी चालानों को कि थाना से कोर्ट ड्यूटी हेतु लगे आरक्षक भागचंद प्रजापति द्वारा लगन एवं मेहनत के साथ कार्य कर माननीय न्यायालय से चालानों का निकाल कराया गया है।

अपृहत नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाव करने पर पुरस्कृत हुए अधिकारी एवं कर्मचारी:-
नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान थाना ठेमी में पदस्थ निरीक्षक शंकरलाल झारिया, उनि सरोज रामसखा, प्रधान आरक्षक सतीष राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, महिला आरक्षक सोनम रजक, महिला आरक्षक दिव्यानी, आरक्षक बालचंद द्वारा अत्यत मेहनत एवं से पतासाजी कर कुल 04 प्रकरणों मे अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
इसी प्रकार नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान थाना ठेमी में पदस्थ उनि व्हीपी0 मिश्रा, सउनि प्रकाश पाल, प्रधान आरक्षक मनोज भारद्वाज, आरक्षक चन्द्रप्रताप पटेल, पंकज राजपूत, आरक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, आरक्षक सत्यम, आरक्षक नरेन्द्र राठौर, आरक्षक रोहित द्वारा अत्यत मेहनत एवं से पतासाजी कर कुल 03 प्रकरणों मे अपहृत नाबालिक बालकध्बालिकाओं को दस्तयाब करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

Aditi News

Related posts