37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

भोपाल। टीएल बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान ऑनलाइन व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा जल्द ही की जाएगी। इसके लिए सभी विभाग अपने संबंधित कार्यों को पूरी तरह पूर्ण कर लें और उसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें।  कलेक्टर श्री लवानिया ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में शुद्धता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और सभी दुकानों की चेकिंग की जाए। महीने में एक बार प्रत्येक दुकान की चेकिंग हो जाए इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए।  दूध और दूध से बने पदार्थ पर मिलावट को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए, उनके जांच सैंपल निरंतर लिए जाए। इसके साथ ही नमकीन, बड़े मॉलों में बिकने वाले पदार्थो, खाद्य तेल भंडारों  की भी जांच करें।   कलेक्टर ने  खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति,  पात्रता पर्ची से नहीं छूटे और सभी राशन दुकानों से समय से राशन वितरित हों जाए। पात्रता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाए।  मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए इसके लिए बाकायदा ब्लॉक स्तर पर सूची संधारित की जाए। सूचित कर ग्रामीण स्तर के ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जिले के सभी ब्लॉक स्तर के चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान चलाएं।  नियमित रूप से कोरोना की जांच के लिए लोगों को जागरूक किया जाए सर्दी, खांसी और बुखार के संबंध में व्यक्तियों को जागरूकता अभियान चलाकर बताया जाए। डेंगू मलेरिया के परीक्षण के लिए निरंतर टीमें क्षेत्रों में भ्रमण करती रहें। वैक्सीनेशन के लिए भी सभी दलों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री मरावी, श्रीमती माया अवस्थी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Aditi News

Related posts