31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित


गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के प्रयासों से राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र से वित्तीय साक्षरता सलाहकार डॉ सुनील शर्मा द्वारा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया की सभी लोग बैंकों में जनधन खाते जरूर खुलवाएँ , इन खातों में न्यूनतम बेलेंस की कोई बाध्यता नही है । इसमें एटीएम कार्ड निःशुल्क मिलता है एवम् दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा निःशुल्क रहता है। जनधन खाते की उपयोगिता बतलाते हुए जानकारी दी कि कोरोनकाल में केंद्र सरकार द्वारा जनधन महिला खाताधारकों के खातों मे 500 रुपये की राशि लगातार 3 माह तक भेजी है। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए बताया की इसमे 18 से 70 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होकर दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है। एटीएम फ्राड के बारे में ग्रामीणों को सचेत करते हुए उन्होंने बताया की एटीएम का गोपनीय पिन किसी को भी न बताएं एवं मोबाइल पर आने वाले लाटरी एवं इनामी योजनाओं वाले धोखाधड़ी से सबंधित फर्जी कालों से भी सावधान रहें। श्री शर्मा ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना, मुद्रा ऋण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। कोरेना प्रोटोकाल के दृष्टिगत सभी प्रतिभागियों को मास्क दिया गया एवम् प्रवेश के पूर्व सेनेटाइजर से हाथ साफ करके, थर्मल स्कैनर से जांच को गई, साथ ही कार्यशाला का संचालन माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांगई के बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, विष्णुस्वरुप खरे,डालचंद केवट, राजेश केवट, हल्के धानक, चंद्रभान केवट, गुलाब सिंह केवट, हल्केप्रसाद धानक, बारेलाल केवट, पूरनलाल केवट, राधा कहार, रामेति बाई, वंदना केवट, फूला बाई, शीला बाई, हक्की बाई केवट सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts