39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्त जागरूकता अभियान

जिले में चलाए जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन मे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों निरंतर आयोजित किए जा रहे जागरूकता शिविर।
उल्लेखनीय है कि जिले मे अवैध नशे के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं नशे से प्रभावित व्यक्तियों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देश पर जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के नशा प्रभावित ग्रामों में विशेष शिविरों को आयोजित कर आमजनों में नशे की लत से छुटकारा एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु समझाईस दी जा रही है।
नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध लोगों को किया जा रहा जागरूक:-
जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में नशे से प्रभावित ग्राम एवं अन्य क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में नुक्कड सभाओं का आयोजन कर, वीडियों फिल्मो के माध्यम से एवं आडियो संदेश के माध्यम से आमजनों का नशे का सेवन न करने एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, नशे से होता है आर्थिक एवं शारिरिक पतन:-
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित शिविरों स्थानीय लोगों को समझाईस दी गयी कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है तथा नशे से पीडित व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक व आर्थिक पतन तो होता ही है। इसके अलावा लोगों द्वारा उसका सामाजिक तौर पर भी बहिष्कार कर दिया जाता है एवं सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण भी नशा होता है।
अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के व्यापार की रोकथाम हेतु की जा रही है लगातार कार्यवाही:-
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह, एसडीओपी गाडरवारा श्री ओपी त्रिपाठी, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मेहन्ती मरावी, एसडीओपी गोटेगांव श्री परषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों में विशेष टीम का गठन किया जाकर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में मुखबिरों एवं अन्य माध्यमों से जानकारियां एकत्रित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित किए गए है विशेष जागरूकता शिविर:-
जिले में चलाए जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के तहत जिले के विभिन्न थानों में शिविर, जनसंवाद, एवं नक्कड सभाओं एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक को निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए है:- थाना कोतवाली- ग्राम सगौनी, ग्राम इमलिया, थाना गोटेगांव- ग्राम कंजई, थाना ठेमी- ग्राम तिंदनी, ग्राम मुराछ, ग्राम नयागांव, ग्राम धमना, थाना करेली- वरमान चैराहा करेली, ग्राम राकई, थाना चीचली- ग्राम गांगई, थाना सांईखेडा-ग्राम पिठवानी, ग्राम रमपुरा, थाना सुआतला- ग्राम चरगुवां, ग्राम बिलहरा, थाना मुंगवानी-थाना गोरखपुर एवं थाना गाडरवारा- झंडा चैाक, पलोटनगंज एवं गल्ला मंडी में नुक्कड सभा रैली एवं शिविर आयोजित किए गए है। आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1800 आमजन सम्मिलित हुए है।

Aditi News

Related posts