37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,28 लाख रुपये की भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त,35 हजार किलो महुआ लहान नष्ट किया

कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन आबकारी अमले और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तरावली कंजर डेरा पर अबैध शराब पकड़ने के लिये दविस दी गई, दविस टीम को दूर से देखकर काफी संख्या में कंजर (बिजौरी) अपने परिवार सहित जंगल की तरफ भाग गए। जिनका टीम द्वारा घेराबंदी कर पीछा भी किया गया।    कंजर टपरों में लगभग 35000 कि.ग्रा. के  महुआ लहान जप्त कर  आबकारी विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा नष्ट की गई तथा 1800 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ गुड़ शराब भिन्न-भिन्न बिजौरी टपरों से प्राप्त हुई। 15 प्रकरण आबकारी विभाग के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत बनाये गये हैं एवं पांच प्रकरण बैरसिया पुलिस के द्वारा बनाये गये हैं। उक्त नष्ट की गई महुआ लहान एवं जप्त की गई कच्ची हाथ भट्टी शराब की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। 
   इन अबैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले कंजरों (बिजोरियों) की तलाश जारी है। इनके विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

Aditi News

Related posts