39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

होशंगाबाद,संभाग में दुग्ध उत्पादन एवं संकलन बढ़ाया जाए – कमिश्नर श्री श्रीवास्तव

होशंगाबाद। संभाग के तीनों जिले में दुग्ध उत्पादन एवं संकलन बढ़ाया जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने  मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ भोपाल  को दिए। कमिश्नर नर्मदा पुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शनिवार को संभाग के तीनों जिले में दुग्ध उत्पादन व संग्रहण की स्थिति व संभावनाओं की  विस्तृत समीक्षा की।
    कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि तीनों जिले में ज्यादा से ज्यादा मिल्क रूट तैयार किए जाएं। उन्होंने बंद हुई दुग्ध संघ समितियों को पुनः क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  कार्ययोजना बनाकर मिल्क पार्लर की संख्या बढ़ाई जाए। कमिश्नर ने कहा कि  दुग्ध संघ एवं पशुपालन विभाग  आपस में समन्वय स्थापित कर दुग्ध समिति क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाए जाने के प्रयास किए जाए।
    बैठक में संयुक्त आयुक्त जे सी दोहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ श्री के के सैक्सेना , उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेन्द्र कुल्हारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Aditi News

Related posts