28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Narsinghpur गणतंत्र दिवस सामूहिक समारोह 2021 में जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा हुए सम्मानित

नरसिंहपुर। कोरोना वायरस COVID-19 की रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद(योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)जिला नरसिंहपुर अंतर्गत गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, स्वैच्छिक संगठनों, नर्मदा सेवा समितियों, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों,सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाताओं व छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों के समन्वय व सहयोग से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों द्वारा संपूर्ण जिले में कोरोना वायरस COVID-19 की रोकथाम हेतु जन जागरण व प्रचार-प्रसार एवं लोगों की सहायतार्थ विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ-जैसे दीवार लेखन,यात्रा मार्गों में रेखांकन एवं चित्रण ,मास्क निर्माण एवं निशुल्क वितरण ,ग्रामों के सैनिटाइजेशन में ग्राम पंचायत को समन्वय कर सहयोग प्रदान करना,पीडीएस दुकानों,स्थानी बैंक्स तथा स्थानीय जल स्रोतों में सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु रेखांकन करना,ग्रामीणजनों को निशुल्क भोजन व औषधि वितरण के साथ-साथ आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का उपयोग करने हेतु प्रेरित करना,ग्रामों में बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु ग्राम की नाकाबंदी करना,कोरोना वॉरियर्स एवं पैदल श्रमिकों को निशुल्क नियमित चाय,अल्पाहार एवं भोजन उपलब्ध कराना तथा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान इत्यादि मत्वपूर्ण कार्य करते हुए जिले में चलाए गए रोको-टोको अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर निशुल्क मास्क की उपलब्धता व मास्क का नियमित उपयोग हेतु आग्रह का कार्य किया गया जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस सामूहिक समारोह-2021 स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में श्री शर्मा को कोरोना वायरस Covid-19 की रोकथाम में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका के निर्वहन हेतु प्रशस्ति-पत्र से जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश जी (IAS) द्वारा सम्मानित किया गया श्री शर्मा को पूर्व में भी 15 अगस्त-2017 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उन्हें जिले में नमामि देवि नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा तथा एकात्म-यात्रा की प्रदेश स्तरीय सफलता की सराहना के साथ सम्मानित किया जा चुका है शर्मा के नेतृत्व क्षमता,कुशल संयोजन को देखते हुए 26 जनवरी-2018 गणतंत्र दिवस सामूहिक समारोह में भी जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा सम्मानित किया जा चुका है शर्मा के सम्मान के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों,धार्मिक- सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं व परामर्श दाताओं तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं नर्मदा सेवा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित उनके मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Aditi News

Related posts