27.3 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कान्हा टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र किसली में नर बाघ का शव

कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला में दिनांक 13 फरवरी 2021 को सायंकाल गश्ती के दौरान दल को परिक्षेत्र किसली के कोपेडबरी बीट के कक्ष क्रमांक RF 698 में एक नर बाघ का शव मिला था घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। क्षेत्र संचालक, उपसंचालक कोर/बफर कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया गया। शव 4 से 5 दिन पुराना था, शव पर सभी पंजे, नाखून एवं दाँत मौजूद थे। मृत बाघ की आयु 5-6 वर्ष अनुमानित है। कान्हा टाईगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड से भी क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई। दिनांक 14 फरवरी 2021 को मृत नर बाघ का शव परीक्षण एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि कुमारी श्रवणा गोस्वामी एवं सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू के प्रतिनिधि श्री आजिक्य एवं कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अंग फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखकर जलाकर नष्ट किया गया। समस्त कार्यवाही की विडीयोग्राफी कराई गई एवं फोटोग्राफ्स लिये गये। नर बाघ के शरीर में अगले दांये पैर में केनाईन के निशान एवं पसली टूटी हुई पायी गई। बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्टया किसी वयस्क बाघ के द्वारा आपसी लडाई के कारण प्रतीत होती है।

Aditi News

Related posts