34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हरदा,यातायात जागरूकता मैराथन में दौड़ा हरदा ,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी

हरदा । कलेक्टर संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना यातायात व एन.एच.ए.आई. के संयुक्त तत्वाधान में  “सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा”  थीम पर केंद्रित  ””32वाॅ सड़क सुरक्षा माह ”” के समापन दिवस पर शहर में 6 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व एवं पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी , जिला पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल  के अधिकारी एवं कर्मचारी, एन.एच.ए.आई.के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ,  जिला परिवहन अधिकारी ,खेल एवं युवा कल्याण हरदा  के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी , नेहरू युवा केंद्र के संचालक व वॉलेंटियर्स सहित लगभग 250 प्रतिभागियों ने मैराथन में दौड़कर यातायात जागरूकता का संदेश दिया। यह मैराथन दौड खंडवा बाईपास चौराहे से शुरू हो पुलिस लाईन  से पुनः वापस  खंडवा बाईपास चौराहे पर  6 किलोमीटर  की दूरी तय कर समापन हुई। मैराथन उपरांत समस्त अधिकारियों व प्रतिभागियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। मैराथन में विभिन्न प्रतिभागियों को 4 कैटेगरी में विभक्त किया गया था, जिसमें आयुवार  3 वर्गों 18 से 35 वर्ष, 36 से 50 वर्ष व 50 वर्ष से अधिक एवं महिला कैटेगरी को शामिल किया गया था। सभी केटेगरी में टाॅप 9 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
             18 से 35 वर्ष आयु वर्ग में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मे रोहित कठोतिया, अभिषेक राजपूत, दीपक राजपूत ,आकाश सेठमने, रामकृष्ण राजपूत, आनंद कुमार गौर , अमित राजपूत , सूरज कीर, अंकुश।, 36 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग में – गजेंद्र यादव , विजेंद्र सिंह रघुवंशी, अजमेर सिंह, शिशुपाल, संजय सिंह, नितिन तोमर, श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान(ए. एस. पी.हरदा), शैलेंद्र सिंह परमार, संतोष रावत| 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कैटेगरी में – प्रधान आरक्षक महेश शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिनारायण यादव , पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, श्री राजेंद्र , श्री शैलेंद्र सिंह पवार , प्रधान आरक्षक नंदराम बरकड़े, ए. एस.आई.नर्मदा रघुवंशी, ए.एस.आई .सुभाष पवार, प्रधान आरक्षक मनोहरी राय।
         वहीं  महिला कैटेगरी में  दीक्षा श्रीवास, डिंपल कैथवास, शिवानी विश्नोई, हेमलता, मेघा गोहिया।

Aditi News

Related posts