23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,अच्छे कर्म ही ऊपर जाते है : मुरलीका रामायणी

गाडरवारा। मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करना चाहिए क्योंकि अच्छे कर्म ही ऊपर जाते है। सारी माया संसार मे रखी रह जाती है । हमारे अंतर्मन में छल, कपट, मोह, माया का कोई स्थान नही होना चाहिए क्योंकि ये सभी हमारे अंतर्मन को प्रभावित कर हमें बुरे मार्ग की ओर ले जाते है। उपरोक्त उदगार गाडरवारा के समीपी ग्राम कोठिया नर्मदा घाट पर आयोजित हो रहे 23 वे 27 कुंडीय श्री राम मानस यज्ञ के दूसरे दिन वृदांवन से पधारी साध्वी मुरलीका रामायणी ने प्रवचन सुनाते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि बेटा साथ न दे, रिश्तेदार साथ न दे लेकिन मुसीबत में सिर्फ ईश्वर ही काम आता है ।हमे श्रीमद भागवत गीता जरूर सुनना चाहिए क्योंकि इसके सुनने से हमे जीवन मे अच्छी बातें सीखने को मिलती है। रामचरित मानस की चौपाई जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा सभी की होई का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा की जिस पर प्रभु श्री राम की कृपा होती है उस पर सभी की कृपा होती है। उल्लेखनीय है की संत श्री 108 श्री जगदेवदास जी की सत्प्रेरणा से प्रतिदिन प्रवचन के साथ हवन, पूजन, यज्ञ आरती भी होती है। मानस यज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु पहुँचकर पुण्य लाभ ले रहे है।

Aditi News

Related posts