25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Narsinghpur बरमान घाट में नर्मदा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत की गई साफ सफाई

नरसिंहपुर / कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं सदस्य सचिव तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला प्राधिकरण नरसिंहपुर श्रीमती आशा गोधा के मार्गदर्शन मैं नर्मदा स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बरमान घाट में किया गया उक्त स्वच्छता अभियान के माध्यम से जिला न्यायालय न्यायाधीश गण एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त अभिनव पहल द्वारा मां नर्मदा की साफ सफाई कर आम श्रद्धालुओं को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि मां नर्मदा जो कि मध्य प्रदेश की जीवन दायिनी है इसको साफ स्वच्छ बनाए रखें मां नर्मदा का जलस्तर निरंतर घटता जा रहा है यहां तभी संभव है जब कि उसे स्वच्छ एवं साफ रखा जाए तथा इसका दोहन पूर्णता प्रतिबंधित हो यह संदेश देने का प्रयास किया गया। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व भी नहीं अपितु यह बड़ा पुनीत कार्य है इस को कर्तव्य के रूप में करें ।उक्त शिविर में जिला न्यायालय नरसिंहपुर के न्यायाधीश जसवंत सिंह यादव अपर जिला जज , कमलेश कुमार भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंहपुर, संजय गुप्ता अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर , दिनेश देवड़ा अपर जिला जज, अमर सिंह सिसोदिया जेएमएफसी , अजय कुमार चौहान जेएमएफसी, कमलेश साहू जेएमएफसी, दिलीप माहोर जे एम एफ सी नरसिंहपुर, रविंद्र्र गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत चावरपाठा, सूर्य प्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक जिला न्यायालय एवं न्यायालय कर्मचारी जनपद पंचायत के कर्मचारी स्वयं सेवी संगठन पैरा लीगल वालंटियर द्वारा नर्मदा स्वच्छता अभियाान में श्रमदान दिया गया ।

Aditi News

Related posts