37.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल की सभी ग्राम पंचायतों में आज से कबड्डी प्रतियोगिता आरम्भ

भोपाल। युवाओं में अनुशासित जीवन और टीम भावना से कार्य को बढ़ावा स्वास्थ्य के लिये पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायतों से संभाग स्तर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।  एडीएम श्री विकास मिश्रा ने बताया कि 25 फरवरी से 28 फरवरी तक ग्राम पंचायत स्तर तक, 1 मार्च से 2 मार्च क्लस्टर स्तर पर, 3 से 4 मार्च ब्लॉक लेवल पर

सेमीफाइनल, 7 मार्च को भोपाल जिले में टीटी नगर स्टेडियम में कबड्डी का फाइनल मैच खेला जाएगा। कबड्डी का फाइनल मैच 10 मार्च को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित होगा। भोपाल जिले की फंदा एवं बैरसिया की ग्राम पंचायत की दो ग्रामों की टीमों के बीच मैच कराए जाएंगे।  भोपाल  के ग्राम ईटखेड़ी, नरोन्हा साकल,  मुगालियाहाट ईंटखेड़ी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में आज कबड्डी मैच खेले गए। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।  ग्राम पंचायतों की विजेता टीमों का ग्राम पंचायतों के समूह या क्लस्टर स्तर पर टूर्नामेंट होगा। ग्राम स्तर की विजेता टीम का मुकाबला विकासखंड स्तर पर होगा और विकासखंड की विजेता टीम जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेलेगी। जीत दर्ज करने वाली जिला टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक होने वाली इस टूर्नामेंट में हितग्राहीमूलक शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts