35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

25 रुपए घरेलू गैस के दाम फिर बढ़े ,भोपाल में 800 रुपए में मिलेगा सिलेंडर,3 महीने में 6 बार बढ़े रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 769 रुपए से बढ़कर 794 रुपए हो गई है। वहीं, भोपाल में यह 800 रुपए का मिलेगा। बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी।

फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए और 15 फरवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इस तरह एक महीने में ही सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है। जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपए महंगा हुआ है।

बड़े शहरों में गैस सिलेंडर सब्सिडी पूरी तरह खत्म
सरकारी तेल कंपनी एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- ‘मेट्रो और बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म की जा चुकी है। दिल्ली जैसे शहरों में सभी उपभोक्ताओं को पूरी कीमत चुकानी पड़ती है। सिर्फ दूरस्थ इलाकों के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर कुछ राशि दी जा रही है।’

3 महीने में 6 बार बढ़े रेट
1 दिसंबर 20 600
2 दिसंबर 20 650
15 दिसंबर 20 700
4 फरवरी 21 725
15 फरवरी 21 775
25 फरवरी 21 800

Aditi News

Related posts