36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,पलोहा बड़ा में हुआ ब्राह्मणों का सम्मान

गाडरवारा (पलोहा बड़ा) दक्षिण मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का गत दिवस समापन हुआ । हनुमान जी के कृपा पात्र पंडित नरेश जी अवस्थी परिवार द्वारा ऋषिकेश वाले स्वामी जी महाराज के सानिध्य में ब्राह्मण सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जिले से बहु संख्या में ब्राह्मण उपस्थित हुये। सभी ब्राह्मणों का ,शाल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनंत दुबे ने नशा के दुष्परिणाम से समाज को बचाने का आह्वान किया , उन्होंने कहा कि सृष्टि को बचाने का कार्य ब्राह्मण ही कर सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को संस्कारित करें तभी संस्कृति बच सकती है। बच्चों को रामचरितमानस, महाभारत अवश्य पढ़ने दे। रेड अलर्ट चीफ मदन तिवारी ने नर्मदा जी के संरक्षण की बात रखी ।पूर्व विधायक साधना स्थापक ने अपने उद्बोधन में कहा की नई पीढ़ी को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि सहयोग दे ,ना दे लेकिन असहयोग न करें। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र ढिमोले, जितेन्द्र पाराशर ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक द्वय नरेश पाठक,श्रीमती साधना स्थापक, दिनेश शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि राकेश पाठक, डॉ.प्रशांत स्थापक,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ममता पांडे, बसंती पालीवाल , पुराणवचक पं . रामनाथ शास्त्री , ग्राम सरपंच अमृता दीपक गुप्ता ,सर्व ब्राह्मण महासभा तहसील गाडरवारा के पदाधिकारी सहित जिले भर से ब्राह्मण प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। पं.नरेश अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

Aditi News

Related posts