33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

सागर,ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं मल्चिंग का उपयोग कर गंगाराम ने लगाई तरबूज की फसल – खुशियों की दास्तां

सागर । जिले के जैसीनगर विकासखंड के अनेक ग्रामों के किसान उद्यानिकी विभाग की उच्च तकनीकी अंतर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं मल्चिंग का उपयोग कर सब्जियों की खेती कर अधिक आय अर्जित कर रहे है।
जैसीनगर के ग्राम बिजोरा के किसान गंगाराम ने बताया कि मैंने लगभग 1 हेक्टेयर जमीन में ड्रिप एवं मल्चिंग का उपयोग कर तरबूज की फसल लगाई है। जिससे कम पानी में अधिक सिंचाई कर रहे हैं एवं मल्चिंग लगाने से खरपतवार पर नियंत्रण हो रहा है।
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि जैसीनगर के ग्राम सिंगना, मुहली, सिमरिया, सहजपुरी, मनक्याई सहित अनेक ग्रामों के किसानों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त कर ड्रिप संयंत्र स्थापित किए हैं। प्लास्टिक मल्चिंग भी अनुदान प्राप्त की है। परंपरागत खेती से हटकर उच्च तकनीक का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।

Related posts