28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Gadarwara पुरानी पेंशन बहाली सहित अनेक मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। सोमवार की शाम राज्य शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा तहसील गाडरवारा के शिक्षको ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने,प्रदेश में अध्यापक संवर्ग/राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के सेवा में रहते मृत संवर्ग के आश्रितों को एकरूपता से अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने, राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश को शासकीय मान्यता प्रदान किये जाने , सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि को 5 किश्तों के स्थान पर एकमुश्त प्रदान किये जाने,स्कूल शिक्षा विभाग के पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग की भांति राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के तहत कार्यरत शिक्षक संवर्ग को भी उच्च पद का कार्यभार/पदनाम समान रूप से दिये जाने, क्रमोन्नति हेतु जल्द मार्गदर्शन पत्र जारी किये जाने, आदिमजाति और स्कूल शिक्षा विभाग का विलय किये जाने, नई शिक्षा नीति हेतु बनाई गई टास्कफोर्स में अध्यापक संवर्ग/राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के प्रतिनिधियों को भी शामिल किये जाने, अनुकंपा नियुक्ति मामले में प्रयोग शाला शिक्षक के साथ-साथ व्यायाम शिक्षक पद सहित प्राथमिक शिक्षक पद पर भी शिथिलीकरण करते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किये जाने,ऑपरेशन क़्वालिटी से बी.एड. उत्तीर्ण शिक्षकों को स्वाध्यायी रूप से बी.एड. की पात्रता प्रदान किये जाने,घोषणा अनुरूप गुरुजी संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ प्रदान किये जाने, आदिम जाति कल्याण विभाग में भी राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के समान अनुकंपा एवम सांतवें वेतनमान एरियर्स भुगतान के आदेश यथाशीघ्र जारी किए जाने सबंधी मांगो को शामिल किया गया है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालो में राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी,मलखान सिंह मेहरा, दौलत सिंह पटैल, महेश वैष्णव, लक्ष्मीकांत कौरव, विनय शंकर शर्मा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, विजेंद्र कौरव, के के राजोरिया,मंजुला शर्मा, अलका कोरी, अर्पणा ब्राउन, गीता राय, संगीता गोल्हानी, पुष्पा विश्वकर्मा, अनीता शर्मा, शकुंतला मांझी, ज्योति विश्वकर्मा,ज्योतिरानीदुबे,मनोरमा ढिमोले, बबीता ठाकुर, मधु विश्नोई, योगेंद्र झारिया, अनिल मेहरा, विजय नामदेव, लालजी कपाडिया, हरभजन राठौर, रामलाल चौधरी, संतोष जाटव, विचित्र वीर्य राजपूत, संतोष नायक, रत्नेश विश्वकर्मा, सुमित यादव, राजेश नोरिया, राममनोहर चढ़ार, आर आर कोरी, खेमचंद साहू, कैलाश वर्मा, नेपाल झारिया, विजय नामदेव, संजय अवस्थी, उत्तम वर्मा, मधुसूदन पटैल, पोषराज मेहरा, राजेश कौरव, बालकिशन ठाकुर, सुरेश चौहान, पुरूषोत्तम पाल,लक्ष्मीप्रसाद साहू,रेवाराम कोरी,रेवाशंकरश्रीवास्तव, राजकुमार कौरव,कमलेश दूरवार,गोविंद ताम्रकार,दिनेश पटेल, नरेश मेहरा अवस्थी, अमोल राजपूत, मदन नरवरिया, दीपक श्रीवास, रोहित वाल्मीकि सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts