35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
रोजगार

Gadarwara पुरानी पेंशन बहाली एवं सदस्यता अभियान को लेकर राज्य शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

गाडरवारा। राज्य शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय पुरानी पेन्शन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की विकासखंड चीचली एवं सांईखेडा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में गाडरवारा तहसील महिला प्रभारी श्रीमती बबीता ठाकुर ,विख चीचली संयोजक रामावतार पटेल, अध्यक्ष अमोल राजपूत एवं कोषाध्यक्ष विचित्रवीर राजपूत के साथ विकासखंड सांईखेडा अध्यक्ष सुमित यादव,संयोजक देवेन्द्र बसेडिया को सर्वसम्मति से चुना गया । बैठक का आरम्भ वीणापाणी के स्मरण के साथ हुआ तदोपरांत लक्ष्मीकांत कौरव,दौलत पटेल,महेश बैष्णव,रामावतार पटैल,राजेश कौरव,श्रीमती अर्पणा ब्राऊन,श्रीमती मंजुला शर्मा,मलखान मेहरा,विनयशंकर शर्मा,नगेन्द्र त्रिपाठी ने बैठक को संबोधन करते हुये शिक्षाकर्मी से लेकर वर्तमान तक के संघर्ष और प्राप्त हुयी उपलब्धियों को स्मरण किया एवं कहा की वर्तमान की सबसे बडी समस्या पुरानी पेंशन को बहाल कराने की है। बैठक का संचालन वरिष्ठ शिक्षक चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने किया।बैठक में संघ की सदस्यता अभियान के बारे में भी विस्तार से चर्चा कर मार्च माह में अभियान को चलाने का निर्णय लिया गया बैठक में तहसील के चीचली व साईखेडा ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बडी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

Aditi News

Related posts