31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

तेन्दूखेडा पुलिस की बडी कार्यवाही, लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

तेंदूखेड़ा। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘‘अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु’’ अभियान के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस की बडी कार्यवाही। लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 आरोपी पुलिस गिरफ्त मे
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा जिले अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों सूचना देने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-
जिले में अवैध रूप से नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे मुखबिर को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त है एवं अपने पास अधिक मात्रा में स्मैक रखे हुए है जो किसी ग्राहक को बेचने के उद्देश्य से गंगई-बिल्थारी कच्ची रोड पर तलैया के पास घूम रहा है।
थाना तेन्दूखेडा पुलिस की गठित की गयी टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु की गयी कार्यवाही:
मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मोहन्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा अक्रजय धूर्वे, उप निरी रुचिका सूर्यवंशी, ए.एस.आई. लखनसिंह राजपूत, आरक्षक संतलाल, आरक्षक सतेंद्र आरक्षक करमवीर की टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्त मे लेने हेतु निर्देश दिए गए थे।
थाना तेन्दूखेडा पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गंगई.बिल्थारी कच्ची रोड पर तलैया के पास पास घेराबंदी की गयी। घेराबंदी के दौरान एक संदेहास्पद स्थिती में घूमता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगा आरोपी को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया जाकर पूछताछ की गयी पूछने पर आरोपी द्वारा आपना नाम धनराज उर्फ़ छोटू पिता सिताराम किरार उम्र 24 साल निवासी बिल्थरि होना बताया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे में रखी एक पुडिया में 12 ग्राम अवैध बरामद की गयी बरामद की गयी स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये है।
गिरफतार आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर न्यायालय पेश किया है:-
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी धनराज उर्फ़ छोटू पिता सिताराम किरार उम्र 24 साल निवासी बिल्थरि के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 89/2021 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर एक आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी होगे पुरस्कृत:-
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त आरोपी धनराज किरार को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts