28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Bhopal,चार इमली और निचली बस्तियों में मच्छर मारने के लिए फागिंग किया गया

भोपाल शहर में रविवार को चार इमली, आस पास की  बस्तियों  में नगर निगम, भोपाल के द्वारा डेंगू एवं मलेरिया मच्छर मारने के लिए फागिंग का छिड़काव किया गया। 
 जिला मलेरिया अधिकारी  दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी और महिला बाल विकास की कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार घर घर जाकर मलेरिया और डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  इसके साथ ही परिवारों को सलाह दी जा रही है की बच्चों को पूरी आस्थीन के कपड़े पहनायें एवं घर में सोते समय मच्छरदानी का भी उपयोग करें। शाम के समय घरों के आस-पास नीम की पत्तियों का धुआं भी कर सकते हैं। श्री दुबे ने कहा कि अगर घर में किसी को बुखार आ रहा है तो उसकी जाँच तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर करायें।
  शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है।

Aditi News

Related posts