32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। बीते बुधवार की शाम शिक्षक संयुक्त मोर्चा तहसील गाडरवारा के तत्वाधान मे अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये शिक्षको ने गाडरवारा में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय तहसीलदार राजेश मरावी को ज्ञापन सोंपकर क्रमोन्नति के संबंध मे 8 मार्च को जारी आयुक्त लोक शिक्षण के आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षको को जल्द क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है की राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त होने की प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के अध्यापक संवर्ग को अपनी पूर्व की सेवा अवधि के मान्य होने अथवा न होने की आशंका थी। जिस पर सरकार द्वारा आश्वस्त किया गया था कि पदोन्नति, क्रमोन्नति और वरिष्ठता संधारण में पूर्व की सेवा अवधि का पूर्ण लाभ मिलेगा एवं इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अखबारों में विशेष सूचना भी प्रकाशित की गई थी। राज्य स्कूल शिक्षा सेवा की जारी सेवा शर्तों में स्पष्ठ रूप से कहा गया है कि पूर्व की 10 वर्ष की सेवा को पदोन्नति , क्रमोन्नति में गणना में लिया जाएगा जिसका पालन करते हुए अनेक जिलों ने पहले 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की प्रथम क्रमोन्नति के आदेश जारी कर दिए फिर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों का हवाला देकर क्रमोन्नति की प्रक्रिया को निरस्त करना शुरू कर दिया। जब हमारे प्रतिनिधियों ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से भेंट की तो आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा किसी जिले को क्रमोन्नति देने से नही रोका गया। लेकिन 8 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सम्पूर्ण म प्र के जारी क्रमोन्नति आदेशों को स्थगित कर दिया गया । ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रथम नियुक्ति दिनांक से क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य शिक्षक संघ से मलखान सिंह मेहरा, आज़ाद अध्यापक संघ (शिल्पी सीवान) से मनीष शंकर तिवारी, प्रांतीय शिक्षक संघ से विजेंद्र कौरव , हरभजन राठौर सहित सुरेंद्र पटैल, मधुसूदन पटैल, कुंजबिहारी कौरव, विश्वनाथ शर्मा, कैलाश वर्मा, मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, राजेन्द्र गुप्ता, नरेश मेहरा,रामलाल चौधरी, रत्नेश विश्वकर्मा, देवकरण रजक, संतोष शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

Aditi News

Related posts