37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा,स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाँठ पर आयोजित हुए कार्यक्रम

साईंखेड़ा। दिनांक12 मार्च 2021 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के साथ, शासकीय महाविद्यालय, साईंखेड़ा के सभागार में महाविद्यालय के यसस्वी प्राचार्य प्रो सतीश दुबे जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ ले अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सतीश दुबे जी ने छात्र-छात्राओं को भारतीय इतिहास के बारे में पढ़ने एवं समझने की सलाह दी तथा आज़ादी के 75 वर्षों को दो भागों में विभाजित किया स्वतंत्रता संग्राम और सत्ता संग्राम। अन्य वक्ताओं में महाविद्यालय के ही nss कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत नेमा जी ने विद्यार्थियों को आज़ादी के 75वी वर्षगाँठ पर होने वाले कार्यक्रम से अवगत करवाया। इसके साथ ही श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा ने भारत की आज़ादी के 75 वर्षों को तीन भागों में, भूत, वर्तमान एवम भविष्य के कालखंडों को बताया जिसमें जीडीपी एवम कृषि की अवस्था शामिल है।
इसके साथ ही डॉ हर्षित द्विवेदी एवम डॉ शिल्पा शर्मा ने भारत की 75वी वर्षगाँठ को आगामी वर्षों में विश्वगुरु बनने तक के सफर की बात कही। साथ ही इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गणेश सिंह राठौर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अभिषेक ऐड़े, श्री सी पी राठौर, श्री मनमोहन मालवीय, डॉ संदीप dixit, श्री धर्मेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र मिर्धा, श्री राहुल, श्री ब्रजेश एवम श्री घनश्याम का योगदान सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts