32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

छिन्दवाड़ा,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दलों द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच जारी

छिंदवाड़ा। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दलों द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। विगत 11 मार्च को जांच दल द्वारा सौंसर तहसील के बोरगांव स्थित एमपी एकेवीएन औद्योगिक क्षेत्र में फूड पार्क स्थित विनिर्माण इकाई सफल फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की जांच की गई। विनिर्माण इकाई में विभिन्न प्रकार के अचार, केचप, सॉस का निर्माण कर पैकिंग की जाना पाया गया। विनिर्माण इकाई में वैध खाद्य लाइसेंस पाया गया। निरीक्षण कर इकाई में निर्मित एवं पैक चिली सॉस एवं मिक्स अचार के नमूने विधि अनुसार लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इसी प्रकार 12 मार्च को भी जांच दल  द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित इकाई सुंदर फूड प्रोडक्ट्स की जांच की गई। औद्योगिक इकाई में विभिन्न प्रकार के स्नेक्स, नमकीन, चिप्स, रॉक एंड रोल, बैंग-बैंग, केक आदि का विनिर्माण कर पैकिंग किया जाना पाया गया। मौके पर खाद्य विनिर्माण का लाइसेंस पाया गया। खाद्य पदार्थों की जांच हेतु विनिर्माण इकाई में पैक बैंग-बैंग, स्नैक्स ,नमकीन एवं विभिन्न प्रकार के स्नेक्स में मिलाए जाने वाले मसाले का नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। यूनिटों को लाइसेंसों की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र दिया गया। इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिवत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। विभागीय जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री  पुरुषोत्तम भण्डुरिया, पंकज कुमार घागरे एवं कमलेश दियावार शामिल थे।

Aditi News

Related posts