33.5 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,कलेक्टर श्री लवानिया के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में विशाल कॉम्प्लेक्स ढहाया गया

भोपाल। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन पर मंगलवार को अवैध निर्माण को हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त करवाने का बड़ा अभियान चलाया गया। ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में विशाल दुकान एवं कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। भोपाल नगर निगम के कोकता में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित है। ट्रांसपोर्ट नगर में थाने के लिए जमीन भी आरक्षित की गई थी जिस पर भू-माफिया बाबू बंजारा द्वारा अतिक्रमण करके 10 दुकानें बना ली गई थी बताया जा रहा है कि उसके द्वारा प्रति दुकान तीन से पांच लाख में विक्रय की गई हैं।    जिला प्रशासन द्वारा दुकान एवं पूरे कॉप्लेक्स को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया है और बाबू बंजारा की अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। यदि और भी संपत्तियां नियमों के विपरीत पाई जाती तो उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।   इस मौके पर जिला-प्रशासन के अधिकारी, एडीएम एसडीएम, तहसीलदार,  एडिशनल पुलिस अधीक्षक, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और अतिक्रमण विरोधी अमला भी मौजूद थे।   जांच में पाया गया कि आवासीय भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था। सभी कागजात की जांच और परीक्षण के बाद पाया गया कि सभी निर्माण बिना अनुमति के अवैध है। जिसको आज ब्लास्ट करके तोड़ा गया। इस मौके पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि विशाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के संबंध में ऐसे कोई कागजात नही पाए गए, जिससे यह परिलक्षित हो की विक्रय के पूर्व अनुमोदन या कोई सहमति ली हो।

Aditi News

Related posts