35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

मंदसौर,डॉ सोनाक्षी गोयल निःशुल्क सेवा देकर खुश है कोरोना काल में (खुशियों की दास्तां)

मंदसौर जिले के पिपलियामंडी की रहने वाली सोनाक्षी गोयल ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने के पश्चात इस विकराल कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला अस्पताल में कोरोना के विरुद्ध निशुल्क सेवा देने का निश्चय किया है। यह कहती हैं कि मेरी पढ़ाई पूरी होने के पश्चात अब मैं निःशुल्क रूप से कोरोना के मरीजों का उपचार करूंगी तथा इस कार्य के माध्यम से अपनी देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दूंगी और ऐसा हमें करना भी चाहिए, क्योंकि हम सब देश के नागरिक हैं। कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी देश की प्रत्येक नागरिक की है। गोयल अब अपनी सेवाएं जिला अस्पताल के माध्यम से कोविड केयर सेंटर पिपलियामंडी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। जिससे मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। मरीजों को राहत मिलेगी तथा कई लोगों को उपचार के पश्चात संक्रमण खत्म होगा। तब लोग सकुशल घर जाएंगे। ये कहती हैं कि जब लोग ठीक होंगे तो वह सब हमें दुआ प्रदान करेंगे। वह दुवा हमारे लिए खुशी का काम करेगी। इनका विशेष रूप से संक्रमित मरीजों को कहना है कि संक्रमित होने के पश्चात सकारात्मक विचार रखें। योग एवं प्राणायाम करें। लगातार डॉक्टर से संपर्क में रहें तथा घबराएं नहीं। सकारात्मक ऊर्जा विचार ही इस संक्रमण से मुक्ति दिलायेगी।  

Aditi News

Related posts