34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

भोपाल,साहस और समर्पण की मिसाल बने गाँधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स “कहानी सच्ची है”

भोपाल । कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से अपने विकराल रूप में सामने आई है और बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की सेवा कार्य में लगे चिकित्सक और उनके परिजन भी शामिल है। ऐसे कठिन समय में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का सेवा भाव, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता अद्भुत है।   गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर और सीनियर डाक्टरों की टीम मेहनत और समर्पण भाव से कोविड वार्ड में सेवाएँ देने के लिए नियुक्त है। ऐसे ही कई उदाहरण हमीदिया अस्पताल के कोविड डेडीकेटेड वार्ड में सामने आयें हैं। इनमे से एक हैं डॉ. ताहिर अली, डॉ अनिल शेजवार, डॉ. शिवांगी, डॉ. हरीश और डॉ. कविता सहित पूरा चिकित्सकों का दल अपनी सेवाएँ दे रहा है।     इस महामारी में डॉक्टरों की टीम और मेडिकल टीम के अन्य स्टॉफ ने दिन रात एक कर कई कोरोना मरीजों को इस विकट स्थिति से बाहर निकाला है।    ये सेवा भावी डॉक्टर्स की टीम एक्शन मोड में तैनात है। इस विपरीत परिस्थितियों में धैर्य व संयम का परिचय देते हुए तमाम चिकित्सक अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कोविड मरिजों की देख भाल कर रहें हैं। ऐसे कर्मवीरो की कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से ही भोपाल कोरोना को परास्त करने की ओर बढ़ रहा है।

Aditi News

Related posts