35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

गाडरवारा,संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

गाडरवारा। संविदा स्वास्थ्य कमर्चारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। उक्त कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की सूचना शनिवार को ही साईखेड़ा बीएमओ डॉ जगदीश वर्मा एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा के प्रभारी डॉ राकेश बोहरे को पत्र सौंपकर ही दे दी थी। संविदा स्वास्थ कर्मिंयो के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाये बिगड़ने की संभावना बढ़ गई है एवं कोविड सेमपीलिंग एवं बच्चों के टीकाकरण कार्य भी प्रभावित होने से इंकार नही किया जा सकता। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांग है की सभी अस्थाई कर्मियों का संविदा में विलय किया जाए एवं मप्र सरकार द्वारा पारित 5 जून 2018 की नीति के अनुसार नियमित कर्मचारियों की भांति 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए। इस अवसर पर संविदा कर्मियों ने बताया की हम लोग कोरोनाकाल में लगातार सेवाएं दे रहे है लेकिन सरकार हमारी मांगो की ओर कोई ध्यान नही दे रही जिसके चलते हम लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने मजबूर हुए है। हड़ताल पर जाने वालों में प्रमुख रूप से साईंखेड़ा ब्लॉक अतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्टाफ नर्स किरण कोरी, अरुणा बर्वे, दुर्गा पंचतिलक, छवि बघेल,पुष्पांजलि कुशवाहा, प्रीति डेहरिया, एएनएम सीमा मेहरा, प्रतिभा साहु, सरोज प्रजापति, वर्षा पवार, नीमा मेहरा, नीतू शर्मा, दीप्ति पंथी, डीईओ गिरीश मेहरा, ज्योति आरसे, फार्मिस्ट मनीष यादव, एसएसटी प्रीति सिओते आदि शामिल है।

Aditi News

Related posts