31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,जीतने अंबर को निकली बेटियाँ

गाडरवारा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा के इलेक्ट्रिकल ट्रेड की छात्राओं द्वारा शाला संचालन के दौरान असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया है। छात्राओं द्वारा विद्यालय में लगे खराब पंखों की वाइंडिंग कार्य तथा विद्यालय परिसर की जो टूटी फूटी अनुपयोगी इलेक्ट्रिकल लाइन तथा फिटिंग थी, उसको अलग करके नया रूप दे दिया गया है। इस पूरे कार्य को तकनीकी शिक्षा अंतर्गत इलेक्ट्रिकल ट्रेड की छात्राओं द्वारा अंजाम दिया गया है। छात्राओं ने स्वयं ही सीढ़ी पर चढ़कर पंखे को उतारना, पंखे को खोलकर विभिन्न भागों को अलग करके पंखे की वायरिंग करना तथा कार्य पूर्णता उपरांत पंखे को यथा स्थान लगाना, साथ ही विद्यालय परिसर में भी बिजली फिटिंग के दौरान ड्रिल मशीन, ग्रांडर मशीन की सहायता से नवीन बिजली फिटिंग कार्य को पूर्ण कर विद्युत बोर्ड को नया स्वरूप प्रदान कर दिया गया है। उक्त कार्य के वीडियो यू ट्यूब लिंक उपलब्ध हैं। जिसे बेहद सराहा जा रहा है। छात्राओं द्वारा यह कार्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले तथा एडीपीसी जी एस पटेल के निर्देशन में तथा प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या, व्यवसायिक शिक्षक श्रीराम जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया है। आत्मनिर्भर भारत की ओर छात्राओं का यह कदम तारीफ-ए-काबिल है। सभी छात्र-छात्रा आत्मविश्वास से परिपूर्ण है तथा आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए भी इस क्षेत्र में अपने सपने संजोए हैं। छात्राओं द्वारा यह कार्य लिंग भेद असमानता की भ्रांति को दूर करने हेतु तथा ग्रामीण परिवेश की बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु बहुत ही सराहनीय कदम है। शिक्षक वीरेंद्र राजपूत, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव, काशीराम रजक, सरफराज मोहम्मद, जीएस मेहरा, मधुसूदन पटैल, रामकुमार कौरव, गोविंद ताम्रकार, राजेश कसेरा, धीरज जसाठी, बुलंद कुशवाहा तथा अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संबंधित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Aditi News

Related posts