32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,5 किलो 800 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गांजे की तस्करी में उपयोग किया गया ओमनी वाहन भी जप्त

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘‘अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर प्रहार’’ अभियान के तहत थाना ठेमी पुलिस को सफलता। 5 किलो 800 ग्राम अवैध गांजे के सथ एक आरोपी गिरफ्तार, गांजे की तस्करी में उपयोग की जाने ओमनी वाहन भी जप्त।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा जिले अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों सूचना देने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-
जिले में अवैध रूप से नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे मुखबिर को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में थाना ठेमी अंतर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बढैयाखेडा निवासी सुरेन्द्र पटैल अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त है एवं ग्राम के बाहर मरघट के पास आने वाला है जो है जो किसी ग्राहक को बेचना चाहता है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना ठेमी पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया वाहन को देख पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया किंतु पुलिस को देख वाहन चालक द्वारा वाहन लेकर भागने लगा। आरोपी को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोकने में सफलता प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम सुरेन्द्र पटैल पिता गनेश पटैल निवासी ग्राम बढैयाखेडा होना बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक सफद रंग के थैला रखा हुआ दिखाई दिया जिसे खेलकर देखने पर उसमें अवैध रूप से रखा हुआ गांजा जप्त किया गया। जप्त किये गये अवैध गांजे का कुल वजन 5 किलो 800 ग्राम है एवं जिसका बाजार मूल्य लगभग 58 हजार रूपये है। आरोपी सुरेन्द्र पटैल द्वारा अवैध गांजे की तस्करी में उपयोग किये जाने वाली ओमनी वाहन को भी जप्त किया गया है।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी सुरेन्द्र पटैल निवासी ग्राम बढैयाखेडा थाना ठेमी के कब्जे से अवैध गांजा जप्त होने पर उसके विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध गांजे के व्यापार में लिप्त आरोपी सुरेन्द्र पटैल के विरूद्ध कार्यवाही करने में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक एस एल झारिया, उनि ऋषिराज रजक, सउनि रतनलाल परते, आरक्षक रोहित चम्पुरिया, आरक्षक चंद्रप्रताप पटैल, आरक्षक बालचंद नगरधने, आरक्षक शुभम शर्मा, महिला आरक्षक सोनम रजक की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेकर कार्यवाही करने में उल्लेखनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध पूर्व में किये जा चुके है विभिन्न धाराओं के तहत मामले पंजीवद्ध:-
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी सुरेन्द्र पटैल निवासी ग्राम बढैयाखेडा थाना ठेमी क्षेत्र का आदतन अपराधी है आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओ के तहत कुल 14 प्रकरण पंजीवद्ध किये जा चुके है जिनमें से मारपीट के 3 प्रकरण, 13 जुआ एक्ट 1 प्रकरण एवं एससीएटी एक्ट के तहत 1 प्रकण पंजीवद्ध है। इसी प्रकार आरेपी सुरेन्द्र पटैल निवासी बढैयाखेडा के विरूद्ध 9 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।

Aditi News

Related posts