28.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

शिक्षको के लिए टीकाकरण का विशेष सत्र आयोजित

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) में जिला कलेक्टर वेद प्रकाश एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षको , कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए कोरोना से बचाव हेतु विशेष सत्र के तहत टीकाकरण किया गया। सुबह साढ़े 9 बजे से लगभग 2 बजे तक चले टीकाकरण में 162 शिक्षको व उनके परिजनों को कोविशील्ड वेक्सीन के डोज लगाए गए। विदित हो की गुरुवार शाम को ही बीटीआई स्कूल में शिक्षको के लिये विशेष सत्र के तहत टीकाकरण की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षको को मिल गई थी जिसके चलते सुबह से ही शिक्षक व उनके परिजन वेक्सीन लगवाने हेतु टोकन लेकर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे थे। इस अवसर पर टीकाकरण हेतु पहुँची प्राथमिक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा मौर्य ने बताया की हम लोग बहुत दिनों से वेक्सीन लगवाने के प्रयास में थे अंततः आज सफलता मिल ही गई । उल्लेखनीय है की टीकाकरण सत्र के सुचारू संचालन की दृष्टि से बीटीआई स्कूल में दोपहर को बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल ने भी आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था इसके अलावा प्राचार्य जयमोहन शर्मा, राज्य शिक्षक संघ से नगेन्द्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ,मनीष शंकर तिवारी, चंद्रकांत साहू, मनमोहन शर्मा,लिपिक अमित पटैल , सुरेंद्र पटैल, के के दुबे, बीएसी योगेंद्र झारिया,सीएसी नेपाल झारिया,रामकृष्ण अहिरवार, देवी सिंह कीर, प्रमोद पठारिया, बनवारीलाल नागवंशी , आरिज खान एवं राहुल वाल्मीक आदि भी टीकाकरण में सहयोग हेतु सक्रिय रहे। टीकाकरण सत्र के सफल आयोजन में डॉ संजीव रहंगडाले, मनीष राज यादव, नीतू शर्मा, दीप्ति पंथी, मधु नगरिया, पदमा रूसिया, भारती विश्नोई का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts