34.8 C
Bhopal
April 16, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 10 जून से

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र क्रमांक 3117 के अनुसार समस्त अशासकीय स्कूलों में आरटीई निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया 10 जून गुरुवार से प्रारंभ हो रही है। तत्सबन्ध में आरटीई प्रभारी बीएसी मनीराम मेहरा एवं एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड साईं खेड़ा में 68 अशासकीय स्कूलों की सीटों की जानकारी उनके पोर्टल पर उपलब्ध है ।प्रवेश प्रक्रिया में इस बार कुछ नया बदलाव हुआ है। वंचित समूह बीपीएल के अलावा जिन बच्चों के माता पिता कोविड-19 से मृत हुए हैं उन बच्चों को भी आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रवेश दिया जावेगा। सत्यापन हेतु विकासखंड साइखेड़ा में सात केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा , शा उ मा वि बनवारी, आमगांव छोटा, शासकीय आदर्श उ मा वि गाडरवारा, शा कन्या नवीन विद्या भवन गाडरवारा , शा उ मा वि पलोहा और बम्होरी कला शामिल है। बीआरसी कार्यालय साईंखेड़ा से समस्त पालको से अपील की गई है की जब आपको अलॉटमेंट लेटर उपलब्ध हो जाए उसके बाद निर्धारित सत्यापन केंद्र पर जाकर अपने डाक्यूमेंट्स सत्यापित करावे। उल्लेखनीय है की अंतिम तिथि 30 जून एवं ऑनलाइन प्रवेश हेतु लॉटरी 6 जुलाई को निर्धारित की गई है।

Aditi News

Related posts