32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,घर घर जाकर अंकसूची देते हुए बताया वेक्सीन का महत्व

गाडरवारा। लम्बे समय से जारी कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल लगातार बन्द है सिर्फ शिक्षक ही स्कूल आकर प्रवेश सबंधी कार्य निपटा रहे है। इस स्तिथि में स्कुलो में कुछ बच्चे लगातार शिक्षको के सम्पर्क से दूर है वह न तो अंकसूचियां लेने स्कूल आते है और न ही अगली कक्षा में प्रवेश लेने हेतु रुचि दिखाते है। इन्ही परिस्तिथियो के मद्देनजर बीते दिवस समीपी ग्राम सांगई में एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अच्छी सकारात्मक पहल करते हुए लंबे समय से संपर्क से दूर स्कूल के आठवी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के घर घर जाकर उन्हें अंकसूची दी एवं उनसे समीपी ग्राम चिरहकलां के शासकीय हाईस्कूल की कक्षा 9 वी में जल्द प्रवेश लेने की बात कही । इस मौके पर उन्होंने बच्चों के परिजनों को कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क एवं वेक्सीन का महत्त्व बताते हुए कहा की कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु मास्क एवं वेक्सीन दोनों बहुत जरूरी है। सभी लोग मास्क जरूर पहनें एवं जल्द वेक्सीन लगवाएं। उल्लेखनीय है की कोरोना काल मे स्कूल बंद होने के बावजूद माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने ग्राम सांगई में मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच गणित दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती, बसंत पंचमी, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस , छात्र छात्रा सम्मान आदि छोटे आयोजन करके उन्हें पढ़ाई से जोड़े रखने में उल्लेखनीय पहल की थी।

Aditi News

Related posts