32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,ठेमी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर, जप्त की 1 लाख 30 हजार की 13 ग्राम अवैध स्मैक

नरसिंहपुर। थाना ठेमी अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम धमना, शमशान के पास एक व्यक्ति आने वाला है जो अपने पास अवैध स्मैक रखे हुए है जिस किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना ठेमी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर निर्धारित स्थान घेरावंदी की गयी घेराबंदी के दौरान बतायी गयी हुलिया वाला व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की हिकमत अमली के साथ अपनी गिरफ्त में लिया गया एवं उससे पूछताछ की गयी पूछताछ पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम दलपत पिता गोरेलाल पटैल उम्र 45 साल निवासी ग्राम धमना बताया गया। आरोपी दलपत पटैल की तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब में रखी हुयी एक पुडिया मिली जिसमें अवैध स्मैक रखी हुई थी।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है:-
आरोपी दलपत पटैल पिता गोरेलाल पटैल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम धमना के कब्जे 13 ग्राम अवैध स्मैक जप्त होने पर उसके विरूद्ध थाना ठेमी में धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-
थाना ठेमी अंतर्गत अवैध स्मैक के व्यापार करने वाले आरोपी दलपत पटैल को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ठेमी एस एल झारिया, उनि ओ एस मरावी, उनि सरोज रामसखा, आरक्षक रोहित चंपुरिया, चंद्रप्रताप पटैल, लक्ष्मण, शुभम शर्मा, मलि आरक्षक देवयानी राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts