37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,पुरानी पेंशन बहाली हेतु किया पौधारोपण

गाडरवारा।पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.रावत, प्रदेश संयोजक जगदीश यादव के आह्वान पर जनपद चाँवरपाठा के बैनर तले सोमवार को एक पेड़ पुरानी पेंशन बहाली के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई चाँवरपाठा के बैनर तले सोमवार को एक पेड़ पुरानी बहाली के नाम वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया जिसके तहत सरस्वती परिसर डोभी में राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कोमल सिंह पटैल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल, महिला मोर्चा की प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती शीतल पटैल, ब्लॉक चाँवरपाठा अध्यक्ष चौधरी दीपसिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी मदन शुक्ला, कमलेश कुमार शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लॉक चाँवरपाठा के बैनर तले कार्यक्रम को नई पेंशन योजना से पीड़ित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में व अपने अपने घरों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री कोमल सिंह पटैल ने  कहा कि सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को कर्मचारी हित मे स्वीकार करना होगा। कर्मचारी अब अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग से पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि जिस तरह वृक्ष जीवन का आधार है उसी प्रकार कर्मचारियों के लिए पेंशन भी जीवन का आधार है। श्री पटैल ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए।

Aditi News

Related posts