37.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
रोजगार

नरसिंहपुर, म‍हिला एवं बाल विकास के समेकित बाल संरक्षण संविदा अधिकारी कर्मचारी कल्‍याण संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। आज कार्यालय म‍हिला एवं बाल विकास के समेकित बाल संरक्षण संविदा अधिकारी कर्मचारी कल्‍याण संघ की ओर से अमृताष दुबे प्रदेश उपाध्‍यक्ष के द्वारा माननीय मुख्‍यमंत्री महोदय मध्‍यप्रदेश शासन को ज्ञापन कलेक्‍टर महोदय नरसिंहपुर को सौंपा गया , जिसमें समेकित बाल संरक्षण योजना के कर्मचारी बाल हतैषी महत्‍वपूर्ण योजना मुख्‍यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजन एवं फास्‍टर केयर स्‍पांसरशिप योजना एवं पॉक्‍सो एकट अधिनियम 2014 , किशोर न्‍याय अधिनियम आदि बच्‍चों से संबंधित महत्‍वपूर्ण कार्य कर रहे है । संगठन द्वारा निम्‍मलिखित मांगो पर विचार करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया –
1- म.प्र. शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग मंत्रालय का पत्र क्र. / सी-5-2 /2018 /1/3 दिनांक 05.06.2018 का लाभ प्रदान करें ।
2- सामाजिक सुरक्षा ( EPF राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ) का लाभ दिया जाना ।
3- वार्षिक मंहगाई भत्‍ता का लाभ दिया जाना ।
4- न्‍यूतम परिश्रमिक का लाभ दिया जाना ।
5- स्‍थानांतरण नीति को लागू किया जाना ।
ज्ञापन प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमृताष दुबे एवं जिला प्रतिनिधि सौनिध्‍य सराठे बाल संरक्षण अधिकारी नरसिंहपुर एवं प्रवीण डेहरिया ,मनीष गुप्‍ता , कृष्‍ण कुमार बघेल एवं अंकुर नेमा के द्वारा सौपा गया

Aditi News

Related posts