32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

Narsinghpur सुआतला पुलिस को सफलता, 1 लाख 40 हजार कीमत की 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्त में।

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सुआतला पुलिस को सफलता, 1 लाख 40 हजार कीमत की 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्त में। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल सिंह, एसडीओपी गोटेगांव, पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी गाडरवारा, श्री ओपी त्रिपाठी, एसडीओपी तेन्दूखेडा, श्रीमति मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-
थाना सुआतला अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम अवरिया वायपास पर स्थित हनुमान मंदिर के पास के पास एक व्यक्ति आने वाला है जो अपने पास अवैध स्मैक रखे हुए है जिस किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना सुआतला पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर निर्धारित स्थान घेरावंदी की गयी घेराबंदी के दौरान बतायी गयी हुलिया वाला व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किंतु आरोपी पुलिस को देखकर भागनें लगा आरोपी को भागता देख पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा कर हिकमत अमली के साथ अपनी गिरफ्त में लिया गया एवं उससे पूछताछ की गयी पूछताछ पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम कमलेश पिता कंछेदीलाल पटैल उम्र 43 साल निवासी चरगुवां थाना सुआतला बताया गया। आरोपी कमलेश पटैल की तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब में रखी हुयी एक पुडिया मिली जिसमें अवैध स्मैक रखी हुई थी।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है:-
आरोपी कमलेश पिता कंछेदीलाल पटैल उम्र 43 साल निवासी चरगुवां थाना सुआतला के कब्जे 14 ग्राम अवैध स्मैक जप्त होने पर उसके विरूद्ध थाना सुआतला में अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 8 /21 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-
थाना सुआतला अंतर्गत अवैध स्मैक के व्यापार करने वाले आरोपी कमलेश पटैल को गिरफ्तार करने में अनु. अधिकारी पुलिस तेन्दूखेडा श्रीमति मेहन्नती मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुआतला ज्योति दिखित, उनि विजय सेन, प्रधान आरक्षक शशांक दुबे, प्रधान आरक्षक अवधेश वघेल, आरक्षक कपिल सेन, आरक्षक विवेक, आरक्षक भगवानदास, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक गोविन्द, आरक्षक आशीष, महिला आरक्षक रूचि शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts