34 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,गृह संपर्क अभियान शुरू,शाला त्यागी बच्चों से सम्पर्क कर रहे शिक्षक

गाडरवारा। वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के समस्त स्कूल बंद है सिर्फ शैक्षणिक स्टाफ़ स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश सबंधी कार्य कर रहे है। स्कूल खुलने के पूर्व नवप्रवेशी व शाला त्यागी छात्र छात्राओं के स्कुलो में प्रवेश हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र ने गृह सम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत बीते गुरुवार को ग्राम साँगई एवं आमपुरा में एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक धनराज सिंह धानक एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने शाला त्यागी एवं प्रवेश लेने में अरुचि दिखा रहे छात्र छात्राओं के घर जाकर उनके पालकों से गृह सम्पर्क करते हुए बच्चों का नाम स्कूल में दर्ज कराने एवं उनसे कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचाव हेतु मास्क लगाने एवं वेक्सीन लगवाने की अपील की। उक्त अवसर पर शिक्षको ने पालकों को बताया की स्कूल बंद होने के बाद भी व्हाट्सअप्प समूहों के जरिये प्रतिदिन डिजिलेप सामग्री द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई होती है अतः अपना एंड्रॉयड मोबाइल बच्चों को पढाई हेतु जरूर दें।उल्लेखनीय है की राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 31 जुलाई तक गृह सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शाला में प्रवेश हेतु लक्षित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं विभिन्न कारणों से शाला त्यागी बच्चों का स्कुलो में पुनः प्रवेश कराने सबंधी कार्य सम्पादित करके उसकी जानकारी एम शिक्षा मित्र पर शिक्षको को दर्ज करनी है।

Aditi News

Related posts