35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अन्न उत्सव हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। 7 अगस्त को जिले की समस्त राशन दुकानों में होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी बनाये गए साईंखेड़ा , चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों के शिक्षको का एक दिनी प्रशिक्षण बीते मंगलवार को अलग अलग समय मे जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले के आदेश पर स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में साईखेड़ा बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल, बीआरसी साईंखेड़ा चंदन शर्मा, बीआरसी चीचली डी के पटैल, प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा , बीएसी योगेंद्र झारिया एवं राम नारायण दीक्षित खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को अन्न उत्सव के दिन राशन दुकानों में सफाई कराते हुए फ्लेक्स लगाए जाने, राशन का आवंटन तय सीमा में पहुंचाने, दुकान पर उपस्थित होने वाले जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं की सूचियाँ तैयार करने, प्रत्येक दुकान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन सबंधी समुचित व्यवस्था करने, कार्यक्रम हेतु आवश्यक टेंट, कुर्सी एवं माइक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में शिक्षको को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दिए जाने पर प्राथमिक शिक्षक सुरेन्द्र पटैल ने बताया की हम लोगो के लिये ये जिम्मेदारी पहली बार मिली है । हम लोग बेहतर से बेहतर कार्य करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी बनाये गए साईखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखण्ड के शिक्षको की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts