39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

Gadarwara ब्लॉक कांग्रेस ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा I ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय के समक्ष दिया धरना गाडरवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विद्युत विभाग कार्यालय के सामने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता पटेल के नेतृत्व में सांकेतिक धरना देकर विद्युत कंपनी के द्वारा आम नागरिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं को अधिक बिजली विल दिए गए हैं उसका विरोध करते हुए 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा को सौपकर विद्युत बिलो में आवश्यक रूप से सुधार कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने की मांग की है कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर भाजपा सरकार एवं विद्युत विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की I ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गरीब सर्वहारा वर्ग के व्यक्तियों को मनमाने बिल बढ़ा चढ़ा कर दिए जा रहे हैं एक बत्ती कनेक्शन वालों को भी दो तीन हजार रुपए का मासिक बिल थमाया जा रहा है दिलों को कम कर राहत पहुंचाई जाए , मध्य प्रदेश शासन के द्वारा घोषित नीति एवं नियम के अनुसार किसानों को 10 घंटे आवश्यक रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए, मनमाने तरीके से क्षेत्र में विद्युत की कटौती की जा रही है जिसकी कोई सूचना जारी नहीं की जाती है इस व्यवस्था मैं तत्काल सुधार किया जाए, ट्रांसफार्मर बिगड़ने खराब होने व जलने की स्थिति में उन्हें बदलने की प्रक्रिया की जाए ग्रामीण क्षेत्र में लगे खंभों मैं लगी विद्युत लाइन पुरानी एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो कभी भी फाल्ट हो जाती है किससे गंभीर खतरा बना रहता है उसे बदलने की कार्यवाही की जाए, किसानों के द्वारा उपयोग किए जा रहे सिंचाई पंप के वास्तविक बिल ना देकर अधिक मात्रा में बढ़ा चढ़ाकर एचपी 2 के स्थान पर 10 एचपी तक के बिल दिए जा रहे हैं उनमें तत्काल सुधार किया जाए जबलपुर से ट्रांसफार्मर लाने के लिए एक अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की जाए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ खराब लीड बदली जाए, ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने चेतावनी दी गई है कि उपरोक्त समस्याओं का 15 दिन के अंदर समुचित निराकरण नहीं किया गया तो विद्युत मुख्यालय पर हजारों की संख्या में आमजन व कांग्रेसी कार्यकर्ता आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी I विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने कहां की कोरोना महामारी के चलते आम आदमी आर्थिक रूप से परेशान है भाजपा के शासनकाल में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं यदि उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलती तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिनेश जैन ने करते हुए विद्युत विभाग दिए गए अधिक बिलों एवं मनमानी का विरोध जताया इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मंझले भैया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनीता रवि शेखर जायसवाल महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमा कश्यप प्रकाश चौरसिया राव सुरेंद्र सिंह जगदीश चौरसिया केजी आजाद , रवि शेखर जायसवाल किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमा गुप्ता सुभाष राय बलवंत कौरव नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता बंटू ,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रूपेश राय, सतीश सैनी, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अवधेश रूसिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक पटेल, आयुष अग्रवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष राजदीप दुबे,दिनेश रूसिया,गुड्डू तिवारी अजय सोनी, सोमनाथ कौरव, पवन चौधरी, शरद साहू, राजू कौरव, साकेत नीखरा, अनिल कौरव, सुनील दुबे, मनीष कौरव ,आदित्य नारायण शुक्ला, आयुष जैन, आशीष साहू, छुट्टन कौरव केकड़ा, विनोद कौरव,शुभम चौकसे, होती लाल कोरी, शुभम बरहैंया, राजेश कुशवाहा, सुरेंद्र, पुरुषोत्तम, सहित कांग्रेस मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे I

Aditi News

Related posts