28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर, होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200” के वितरण का अभियान शुरू

नरसिंहपुर ।  जिले में मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200” के वितरण का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान जिले के 6 विकासखंडों के 136 हाईरिस्क गांवों की एक लाख 50 हजार 108 आबादी के लिए चलाया जायेगा। अभियान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 10, 17 एवं 24 अगस्त को इस दवाई की तीन खुराक दी जा रही हैं। दूसरे चरण में 7, 14 और 21 सितम्बर को तीन खुराक प्रत्येक सदस्य को दी जायेगी। यह जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने दी है।
         अभियान के पहले व दूसरे चरण में हर सदस्य को होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200” की 6 गोली सप्ताह में एक बार कुल 3 सप्ताह तक लेना होगी। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष नागवंशी ने बताया कि शहरी क्षेत्र की आयुष विंग से यह दवाई ली जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष विभाग के अमले एवं आयुष औषधालय के माध्यम से दवाई का वितरण किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts